चंदौली में आभूषण की दुकान और जनरल स्टोर से लाखों की चोरी
सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव में रविवार की रात बेखौफ चोरों ने आभूषण और जनरल स्टोर की दुकान से लाखों का माल उड़ा दिया। सुबह आसपास के लोगों...
चंदौली। संवाददाता
सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव में रविवार की रात बेखौफ चोरों ने आभूषण और जनरल स्टोर की दुकान से लाखों का माल उड़ा दिया। सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख तत्काल इसकी जानकारी दुकान स्वामियों को दी। मौके पर पहुंचे दुकान स्वामियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई।
मुख्यालय के नेहरू नगर निवासी विजय सेठ जगदीशसराय में आभूषण की दुकान चलाता है प्रतिदिन की भांति वह दुकान बंद करके घर चला गया। रविवार की देर रात खेत के रास्ते घुसकर चोरों ने उसके दुकान के शटर का ताला चटका दिया। उसमें रखे करीब 3 लाख रुपये के डेढ़ किलो चांदी और 25 ग्राम सोने का किल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वही जगदीशसराय गांव निवासी मक्खन कुमार के जनरल स्टोर दुकान में रखे 20 हजार रुपये नकदी उठा ले गए। दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर सदर कोतवाली में दे दी है। चोरी की घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।