पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कुंभ स्पेशल गाड़ियों के लिए पीडीडीयू जंक्शन को अस्थायी तौर पर टर्मिनेट सेंटर बनाया गया है। वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन पर उतारने के बाद गाड़ियों को प्रयागराज वापस कर दिया जा रहा है। इसके बाद यहां से दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेनों से कुंभ यात्रियों को पटना और गया रेल खंड के रास्ते गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है। इसके चलते बढ़ी भीड़ ने रेलवे की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 36 घंटे में 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को श्रद्धालुओं को सवार कराकर पटना और गया रेलखंड पर रवाना किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी यात्रियों की भीड़ आने का क्रम जारी है। वहीं कुछ गाड़ियों को प्रयागराज से सीधे आगे के लिए रवाना किया जा रहा है। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट रहे है।
प्रयागराज में कुम्भ में हुए भगदड़ के बाद बीते मंगलवार की देर रात से पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव काफी बढ़ गया है। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की बचैनी बढ़ गई है। वही भीड़ को देखते हुए सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीओएम मोहम्मद इकबाल,आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज सहित कई अधिकारी स्टेशन पर ही कैंप कर रहे है। इसके अलावा डीआरएम लगातार निगरानी करने में जुटे है। वही यात्रियों के दबाव को देखते हुए बीते 36 घंटे में लगभग 55 स्पेशल कुम्भ ट्रेनों को पीडीडीयू से गया और पटना रेलखंड में भेजा जा चुका है। ताकि प्रयागराज से आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव कम हो सकें। इस क्रम में गुरुवार की दोपहर तक हजारों की भीड़ का दबाव बना रहा। लेकिन शाम को कुछ राहत रही। सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का लगातार संचालन किया जा रहा है। ताकि स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम रहे। वही यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा देने के लिए सभी कर्मचारी जी जान से जुटे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।