चहनियां में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Chandauli News - चहनियां में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बार चहनियां की टीम ने प्रतियोगिता जीतकर पांच सौ रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लोग शामिल...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां कस्बा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार की देर रात मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया। अभिमन्यु चौहान के देखरेख में मटकी फोड़ने वाले टीम को इनाम देकर सम्मानित किया गया। अभिमन्यु चौहान के देखरेख और अध्यक्ष लकी प्रधान की ओर से यह मटकी फोड़ प्रतियोगीता का आयोजन विगत कई वर्षों से होता आ रहा है। इस बार भी यह आयोजन में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जितने वाले टीम को पांच सौ रुपये दिया गया था। मटकी को घंटों मशक्कत के बाद फोड़ने के बाद चहनियां की टीम जीती।
डीजे पर देर रात तक श्रीकृष्ण जन्म समारोह मनाकर भक्ति गीत पर युवा थिरकते रहे। इस अवसर पर विक्रम सिंह चौहान, प्रशांत, देवानन्द, अभिनव, चन्द्र शेखर, जसवंत यादव, राजवंत, आशुतोष, विपिन, विशाल, श्याम सुंदर, डॉ. अभिजीत, आकाश, आशु यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




