ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीआत्मनिर्भर बनाने को दिया जूडो कराटे का प्रशिक्षण

आत्मनिर्भर बनाने को दिया जूडो कराटे का प्रशिक्षण

कस्बा स्थित इंटर कालेज में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मंगलवार को जूडो एवं कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। ³Fa¶FSX 01: Bd»F¹FF IYÀ¶FF dÀ±F°F...

आत्मनिर्भर बनाने को दिया जूडो कराटे का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 25 Nov 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

इलिया (चंदौली)। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बा स्थित इंटर कालेज में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मंगलवार को जूडो एवं कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक ने बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में मुकाबला करने का गुण सीखा।

मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण को लेकर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से कस्बा स्थित राजनारायण मेमोरियल इंटर कालेज में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण राजू थॉमस ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए जूड़ो और कराटा सिखाया गया। वहीं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य शिव मूर्ति तिवारी, एसआई राजेंद्र पटेल, आजाद हुसैन, सुषमा सिंह, पूनम गुप्ता, अमित कुमार, बबीता पाल, गणेश तिवारी, इंद्रजीत पांडेय, अंबेश तिवारी, फैजल खान, रजनीश तिवारी, जागृति कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें