ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीटूटे स्प्रींग पर पहुंची जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस

टूटे स्प्रींग पर पहुंची जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस

पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के...

पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के...
1/ 2पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के...
पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के...
2/ 2पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के...
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 29 Oct 2019 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे टूटे स्प्रींग के सहारे डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंच मच गया। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद विभागीय कर्मचारियों के रूटीन जांच में जानकारी हुई। आनन-फानन में दुर्घटना की आंशका पर अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल जनरल कोच को ट्रेन से अलग किया गया। इससे ट्रेन दो घंटे विलंब से आगे रवाना हुई। वहीं गया स्टेशन पर दूसरा कोच जोड़ा गया।

जोधपुर से हावड़ा जा रही 12308 डाउन जोधपुर हाड़वा एक्सप्रेस सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन के रूटीन जांच में कैरेज विभाग के कर्मचारी संजय रावत की नजर गार्ड बोगी से सटे जनरल बोगी की टूटी स्प्रींग पर पड़ी। कर्मचारी संजय रावत ने स्टेशन मास्टर संतोष पांडेय को जानकारी दी। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों होने पर खलबली मच गई। जनरल बोगी के यात्रियों को दूसरे बोगी में सवार कराया गया। यात्रियों को आश्वासत किया गया कि गया स्टेशन पर दूसरा बोगी जोड़ दिया जाएगा। ट्रेन लगभग दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें