Inter-District Badminton Championship Kicks Off in Chahaniya अंतरजनपदीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगता शुरू, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsInter-District Badminton Championship Kicks Off in Chahaniya

अंतरजनपदीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगता शुरू

Chandauli News - चहनियां में आयोजित अंतरजनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह और बीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मऊ सहित कुल 130 खिलाड़ी भाग ले रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 24 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on
अंतरजनपदीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगता शुरू

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । अंतरजनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंगलवार को चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज में शुरू हुई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि चैयरमैन डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह व बाल्मीकि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बीरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। शाम को पहला मैच चंदौली और गाजीपुर के बीच खेल शुरू कराया गया। कोच डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मऊ सहित कई जिलों के कुल 130 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ओपनिंग गाजीपुर और चंदौली की टीम ने शुरू किया। मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बीरेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि हर खिलाड़ी के अंदर कोई न कोई प्रतिभा होती है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी निखरते हैं। इस दौरान निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह, सरिद्वार यादव, गोपाल गुप्ता, आनन्द सिंह, योगेंद्र मिश्रा, राजेन्द्र पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, डॉ. प्रतीक्षा राय, एसआई जैनुद्दीन, भानु प्रताप यादव, श्रीनारायन सिंह, शिवकुमार सिंह, जाहिदा बेगम, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।