भारतीय शिक्षा पद्धति तनावमुक्त और बुद्धि के विकास में सहायक
Chandauli News - सकलडीहा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में डॉ धनंजय राय ने भारतीय शिक्षा पद्धति पर चर्चा की। उन्होंने नवाचारी शिक्षा, अर्थव्यवस्था और उद्यम...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में शिक्षा में नवाचारी प्रयोग पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री, योगाचार्य एवं साहित्यकार डॉ धनंजय राय ने भारतीय शिक्षा पद्धति पर चर्चा की। भारतीय मूल के अमेरीकी अर्थशास्त्री डा.धनंजय राय ने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति बुद्धि के विकास, तनावमुक्त एवं चिंतन पूर्ण शिक्षा है। नई शिक्षा नीति में नवाचारी शिक्षा के साथ ही अर्थव्यवस्था एवं उद्यम पर आधारित विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने जीवन के व्यावहारिक अनुभवों को प्रतिभागियों के सम्मुख साझा किया। हार्वर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त एवं विश्व बैंक से सेवानिवृत्त डॉ धनंजय राय कैली चन्दौली के निवासी हैं। इनकी नवाचारी शिक्षा एवं योग पर कई पुस्तके प्रकाशित हैं । सोशल मीडिया एवं विभिन्न प्लेटफार्म पर कई शिक्षाप्रद सामग्री उपलब्ध है। कार्यशाला के नोडल डॉ बैजनाथ पांडेय ने मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गयी। अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ रोशन कुमार सिंह, लिली श्रीवास्तव, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ अज़हर सईद, डॉ मंजु कुमारी, जयंत कुमार यादव, देवेन्द्र उपाध्याय, प्रधानाध्यापक संजय सिंह, हिमांशु पाण्डेय, चन्द्रधर दीक्षित, शिक्षक प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।