ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकार के अंदर दम घुटने से मासूम की मौत

कार के अंदर दम घुटने से मासूम की मौत

बलुआ थाना के लक्ष्मणगढ़ गांव में मंगलवार की दोपहर कार में दम घुटने से छह वर्षीय लकी सिंह नामक बालक की मौत हो...

कार के अंदर दम घुटने से मासूम की मौत
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 09 Sep 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

बलुआ थाना के लक्ष्मणगढ़ गांव में मंगलवार की दोपहर कार में दम घुटने से छह वर्षीय लकी सिंह नामक बालक की मौत हो गई। लकी घर के बाद खेलते समय पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ी कार में घुस गया था। कार कर दरवाजा अंदर से लॉक होने से फंस गया। घंटों तलाश के बाद परिजनों की नजर पड़ी, तो हड़कंप मच गया। हालांकि तब तक लकी की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी भानू प्रताप सिंह बंगलुरू के एक फर्म में कार्यरत है। घर पर उनका इकलौता पुत्र लकी मंगलवार की दोपहर दरवाजे के बाद खेल रहा था। इसी बीच खेलते-खेलते पड़ोसी के दरवाजे के बाहर खड़ी कार के समीप पहुंच गया। कार का दरवाजा खुला होने से वह अंदर चला गया। इसके बाद कार का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया। इधर, काफी देर बाद लकी को लापता देख मां सुमिता सिंह व परिजन तलाश में जुट गए। घंटों इधर-उधर तलाश की गई। आस-पास के लोग भी खोजबीन में जुट गए। खोजबीन करने के बाद मायूस होकर परिजन घर लौटने लगे। इसी बीच पड़ोसी के दरवाजे के बाद खड़ी कार के अंदर नजर पड़ी। लकी कार की सीट पर औंधे मुंह पड़ा दिखा। आनन-फानन में कार का दरवाजा खोलकर लकी को बाहर निकला गया। परिजन भागकर समीप निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लकी की मौत से मां सुमिता सिंह व परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर लकी के पिता भानू प्रताप सिंह भी बंगलुरू से रवाना हो गए है। ग्रामीणों में भी हादसे के बाद मातम छा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें