पीडीडीयू नगर। कार्यालय संवाददाता
सर्दी के मौसम से लोगों को पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी है। सुबह देर तक धुंध कोहरे की वजह से जिंदगी की रफ्तार रूक जा गई है। दिन में धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक राहत जरूरी मिली। लेकिन शाम होते ही गलन व ठिठुरन जारी है। उधर, खंडवारी गांव में 9 माह की मासूम की ठंड लगने से मौत हो गई।
जनवरी माह की ठंडी से लोगों का हाल बेहाल होने लगा है। बर्फीली हवा से लोगों की कंपकपी छूटने लगी थी। भले ही दो दिन से कुछ हद तक धूप निकलने से कुछ हद तक राहत मिल रही है। लेकिन कोहरे की मार कम नहीं हो सकी है। रात से शुरू कोहरे का कहर दूसरे दिन सुबह तक देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से लोगों का सुबह घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। किसानों की भी खेतीबाड़ी काफी हद तक प्रभावित हो रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों की सेहत पर भी विपरित असर पड़ रहा है। खंडवारी गांव निवासी अमित कुमार की नौ माह की बेटी सगुन की बुधवार की रात ठंड लगने से तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। जिले में अब तक ठंड लगने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।