ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीयूपी-बिहार सीमा से 15 लाख की अवैध शराब बरामद

यूपी-बिहार सीमा से 15 लाख की अवैध शराब बरामद

चंदौली। कार्यालय संवाददाता यूपी-बिहार के बार्डर नौबतपुर में पुलिस ने शनिवार की...

यूपी-बिहार सीमा से 15 लाख की अवैध शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 19 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। कार्यालय संवाददाता

यूपी-बिहार के बार्डर नौबतपुर में पुलिस ने शनिवार की सुबह छापेमारी कर 15 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। हरियाणा से वाशिंग पावडर के फर्जी कागजात के सहारे मिनी ट्रक व कार से शराब की खेप बिहार ले जा जाया रहा था। सैयदराजा थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 5484 बोतल शराब बरामद की। एएसपी दयाराम सरोज ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।

एएसपी ने बताया कि सैयदराजा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर बार्डर पर शनिवार की सुबह लगभग छह बजे वाहन चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद एक मिनी ट्रक व कार को रोका गया। मिनी ट्रक चालक ने वाशिंग पावडर की बिल्टी दिखाकर बरगलाने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जांच में मिनी ट्रक व कार में 198 पेटी में 5484 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। हरियाणा निर्मित शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पांच तस्कर को भी गिरफ्तार किया। संगठित गिरोह तीन साल से फर्जी दस्तावेज के सहारे शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने का काम करते चले आ रहे हैं। आरोपित तस्कर तस्कर हरियाणा प्रांत के झइझर जिले के माछरौली थाना क्षेत्र के तुमहाहेड़ी निवासी विकास यादव व राजकुमार, जिला रेवाड़ी के सदर थाना क्षेत्र के गोकलगढ़ ग्राम निवासी प्रवीण यादव, खोल थाना क्षेत्र के कैवाली निवासी राकेश कुमार व यूपी के हापुड़ जिले के धोलाना थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर निवासी अशोक कुमार के पास से तीन मोबाइल फोन व 5250 रुपये नगदी बरामद की गई। तस्करों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें