ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीमनुष्यों को हमेशा करने चाहिए अच्छे कर्म

मनुष्यों को हमेशा करने चाहिए अच्छे कर्म

रामशाला परिसर मारूफपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ का समापन रविवार को यज्ञ कार्य के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महायज्ञकर्ता श्री रामगिरी दास महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित...

मनुष्यों को हमेशा करने चाहिए अच्छे कर्म
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 17 Feb 2019 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामशाला परिसर मारूफपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ का समापन रविवार को यज्ञ कार्य के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महायज्ञकर्ता श्री रामगिरी दास महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाईचारा व प्रेम के अभाव में आज का परिदृश्य इतना भयावह हो चूका है, कि मानव ही मानवता का विनाशक बन गया है। रामराज्य की परिकल्पना से ही अब मानवता की रक्षा की जा सकती है। इसलिए हम मनुष्यों को अच्छे आचरण के साथ राम के सद्गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है। यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। लोग जयकारे के साथ यज्ञ स्थल की परिक्रमा किये। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख लालता सिंह यादव, जयशंकर मिश्र, राममूर्ति पांडेय, रामजी पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, दिवाकर पांडेय, देवीशंकर पांडेय, रोहित कुमार, विपिन कौशल, विकास पांडेय, सुनील बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें