Highway Construction in Chandauli Faces Complaints Over Incomplete Temple and Compensation Issues भू स्वामियों को मुआवजा नहीं देने मंत्री ने जताया नाराजगी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHighway Construction in Chandauli Faces Complaints Over Incomplete Temple and Compensation Issues

भू स्वामियों को मुआवजा नहीं देने मंत्री ने जताया नाराजगी

Chandauli News - फोटो-14- सकलडीहा स्थित अपने पैतृक आवास पर लोगों की समस्या सुनते कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भू स्वामियों को मुआवजा वितरण नही होने पर मंत्री ने जताया नार

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 30 Aug 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
भू स्वामियों को मुआवजा नहीं देने मंत्री ने जताया नाराजगी

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सैदपुर तक हाइवे सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया जा रहा है। आरोप है कि भू स्वामियों को मुआवजा वितरण किये बगैर और मंदिर का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इस दौरान शुक्रवार को सकलडीहा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से व्यापारियों, भवन स्वामियों और ग्रामीणों ने शिकायत की। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और उच्चाधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराये जाने के साथ जिनका मुआवजा नहीं मिला है, उनके मुआवजे देने का निर्देश दिया। सकलडीहा में हाईवे निर्माण के दौरान कई जगह मंदिर निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही कस्बा में भू स्वामियों को बगैर मुआवजा वितरण किये तोड़फोड़ किये जाने को लेकर व्यापारियों ने शिकायत किया।

मंत्री ने विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर नाराजगी जतायी। विभागीय उच्चाधिकारी और जिलाधिकारी के माध्यम से हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराये जाने की बात कही। कहा कि मंदिर निर्माण पूरा हुए बगैर मंदिर परिसर को नहीं तोड़े जाने का निर्देश दिया। इसके साथ अधूरा पड़े नाला निर्माण को पूरा कराने को बताया। वहीं रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई का निर्देश दिया। इस मौके पर कमलेश यादव, अवधेश सिंह, अभिषेक, टुनटुन, अरविंद राजभर सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।