ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकाली पट्टी बांधकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया रोष

काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया रोष

पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला इकाई के कर्मचारियों का गुरुवार को सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन...

काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जताया रोष
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 26 Feb 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली- चहनिया। हिटी

पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला इकाई के कर्मचारियों का गुरुवार को सातवें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान जिला अस्पताल व चहनिया सीएचसी पर स्वास्थ्य र्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। वहीं मांगों पर अमल किए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपने हक और अधिकार को लेकर लम्बे समय से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार लगातार उपेक्षात्मक रवैया अपनाए हुए है। इससे स्वास्थ्य कर्मियों को तमाम तरह की समस्याएं उठानी पड़ रही है। अब सरकार के उपेक्षा के चलते फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, नर्सेज, एक्सरे टेक्निशियन, सेवा प्रदाता आदि स्वास्थ्य कर्मियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। जिला मंत्री आरके यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार मांगों पर विचार नहीं कर रही है। चेताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन 27 फरवरी तक जारी रहेगा। साथ ही जरूर पड़ी तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। वक्ताओं ने मांग किया कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। संविदा ठेका कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। केंद्रीय कर्मचारियों के समान भत्ता दिया जाए। डीए व अन्य भत्ते बहाल किए जाएं। वहीं 50 वर्ष पर जबरन सेवा निवृत्ति बंद किया जाए। नई नियुक्तियां शुरू की जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर उपमहामंत्री डा. आनन्द मिश्रा, मन्ना प्रसाद, जंगबहादुर, अनुरोध राम, डा. जेएन राय, डा. शाकिर अली, अनिल कुमार, दिलीप मौर्या आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। चहनिया प्रतिनिधि के अनुसार फार्मासस्टि अजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी जायज मांगो को लेकर लम्बे समय से आवाज उठा रहे है । लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। सरकार के उपेक्षा के कारण प्रदेश के नेतृत्व पर फार्मासस्टि,लैब टेक्नीशियन,नर्सेज आदि 27 फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। इस दौरान शीतल,कविता,अंजू,रितु,साधना, अर्चना,प्रिया,सत्यम,विकास,जगदीश,अमित, प्रमोद,अंकिता, सोनू,परमानन्द आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें