ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीओलंपिक में शिवपाल की जीत के लिए हवन पूजन और प्रार्थना

ओलंपिक में शिवपाल की जीत के लिए हवन पूजन और प्रार्थना

चंदौली। इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से...

चंदौली। इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से...
1/ 2चंदौली। इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से...
चंदौली। इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से...
2/ 2चंदौली। इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से...
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 23 Jul 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। कार्यालय संवाददाता

इस बार टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स जिलेवासियों के लिए खास है। चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ गांव के एथलेटिक्स शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से लोगों की निगाहें अब पदक मिलने की आस टिकी है। शिवपाल सिंह भाला प्रक्षेप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिवपाल के ओलंपिक में मेडल हासिल करने को दुआ के लिए हाथ भी उठने लगे हैं। जगह-जगह हवन पूजन और प्रार्थना सभा तक होने लगी है। सभी को उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास हैं कि शिवपाल सिंह ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश के साथ चंदौली जिले का नाम भी विश्व पटल पर रौशन करेंगे।

युवा खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक में भाग लेना और मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन करने का सपना होता है। जिले में पहली बार धानापुर ब्लॉक के हिंगुतरगढ़ के शिवपाल सिंह को ओलंपिक में प्रतिभाग करने का मौका मिला है। इससे न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवपाल के परिजन और हिंगुतरगढ़ ही नहीं बल्कि समूचा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।टोक्यो ओलंपिक को लेकर खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी व कोच ही नहीं बल्कि आमजन में भी इस बार उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है। खासकर अपने जिले के शिवपाल सिंह के ओलंपिक में प्रतिभाग करने की खबर से सब वर्ग के लोग रोमांचित हैं। लोगों का कहना है कि इस बार टीवी पर ओलंपिक गेम्स देखने की उत्सकुता और अधिक बढ़ गई है।

शिवपाल जीत चुके हैं कई मेडल

पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में 85.47 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का कर चुके शिवपाल सिंह कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने नेपाल के काठमांडू साउथ एशियन गेम्स में 84 मीटर व एशियन चैंपियनशिप में 86.48 मीटर जैबलिन थ्रो कर सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके पहले 2018 में एशियन गेम्स तथा नेशनल फेडरेशन कप सहित ओपेन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

शिवपाल की जीत के लिए हवन पूजन

धानापुर। हिन्दुस्तान संवाद

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत से शुरूआत हो रही है। जहां जेबलिंग थ्रोवर शिवपाल का 4 अगस्त को क्वालिफाइंग और 7 अगस्त को फाइनल गेम होना है। शिवपाल जमकर तैयारी में जुटे हैं। वहीं उनके मेडल हासिल करने को लेकर पैतृक गांव हिंगुतरगढ़ में गुरुवार को ग्रामीणों प्राचीन हनुमान मंदिर पर हवन पूजन किया।

गांव में मान्यता है कि कोई बड़ा कार्य करने से पहले यदि यहां हवन पूजन का आयोजन होता है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। हवन पूजन के दौरान शिवपाल के चाचा कृष्णा सिंह, चचेरे भाई विवेक सिंह अतुल सिंह एवं हिमांशु सिंह सहित प्रकाश सिंह, मोहित पांडेय, मनीष यादव, रोशन यादव, सोनू गोड़, उत्सव पांडेय, बिट्टू यादव, आदित्य प्रताप सिंह, रौनक शर्मा, नौशाद अली, सौरव यादव, विश्वास सिंह, शंभू शरण दूबे आदि शामिल रहे। वहीं कैलाशपुरी के महंत भरतदास ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

ओलंपिक संघ ने भी शिवपाल के लिए मांगी दुआ

पीडीडीयू नगर। टोक्यो ओलंपिक में चंदौली जिले के शिवपाल सिंह के प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों में उत्साह दोगुना हो गया है। खिलाड़ियों की ओर से घर से लेकर मंदिर तक मन्नतें मांगने का दौर शुरू हो गया है। वहीं जिला ओलंपिक संघ ने भी शिवपाल सिंह की जीत के लिए प्रार्थना सभा की।

शहर के मानसनगर सामुदायिक भवन में जिला ओलंपिक संघ ने गुरुवार को प्रार्थना सभा किया। जिला महासचिव पीपी यादव ने कहा कि सभी जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है। पहली बार चंदौली का कोई खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह की काबिलियत व जुनून को देखते हुए ओलंपिक में मेडल मिलना पक्का है। अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि सभी खिलाड़ी व कोच ईश्वर से शिवपाल सिंह के जीत की कामना कर रहे हैं। शिवपाल सिंह की जीत से जिले के युवा खिलाड़ियों में भविष्य में आगे बढ़ने का उत्साह और बढ़ेगा। इस मौके पर अशोक केशरी, शरद प्रताप राव, कुमार नंदजी, राजेश यादव, शालिनी सिंह, प्रमोद यादव आदि पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें