भोजपुर गांव से मालवाहक वाहन चोरी
पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव स्थित एक मंदिर के पास खड़ी मालवाहक...
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 02 Aug 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव स्थित एक मंदिर के पास खड़ी मालवाहक आटो बुधवार की देर रात चोरों ने उड़ा दी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। भोजपुर गांव निवासी गणेश निगम मालवाहक आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रोजाना की तरह बुधवार की रात भोजपुर गांव स्थित शम्मे माता मंदिर के समीप सड़क किनारे आटो खड़ी कर घर चला गया। गुरुवार की सुबह आटो गायब देख परेशान हो गया। भुक्तभोगी ने जलीलपुर चौकी पर चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।