ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीचहनिया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से चिंता बढ़ी, लोगों में दहशत

चहनिया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से चिंता बढ़ी, लोगों में दहशत

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से तटवर्ती गांव के लोगों का चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों को जलस्तर बढ़ने से गंगा कटान की चिंता सताने लगी है। इस क्रम में रविवार को बलुआ गंगा घाट पर निरंतर गंगा की...

चहनिया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से चिंता बढ़ी, लोगों में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 14 Jul 2019 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से तटवर्ती गांव के लोगों का चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों को जलस्तर बढ़ने से गंगा कटान की चिंता सताने लगी है। इस क्रम में रविवार को बलुआ गंगा घाट पर निरंतर गंगा की जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं गंगा से सटे गांव में विषैले जानवर भी दिखने लगे है।सप्ताहभर हुए झमाझम बारिश से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। बारिश के चलते जलस्तर में लगभग 15 फुट पानी का स्तर बढ़ गया है। इस दौरान बलुआ घाट पर स्थित हनुमान मंदिर आधा पानी में डूब गया है। वही गंगा के जलस्तर बढ़ने पर तटवर्ती गांव कांवर, महुआरी खास, बिशुपुर, महुअरिया, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, पुरागणेश, बिजयी के पूरा, टांडाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवों में कटान शुरू हो गया है। इससे किसानों को चिंता सताने लगी है। क्षेत्र के अलोक, रमेश, राजेश, मुन्ना, कालिया, पंकज, उमेश, रामअवध आदि ने बताया कि कई वर्षों से गंगा कटान रोकने की जनप्रतिनिधियों का वादा हवा हवाई साबित हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें