समस्या दूर न होने पर ग्रामीणों में रोष
विकास खण्ड के विलासपुर गांव के पास डूमरी माइनर की झाल क्षतिग्रस्त हो जाने से लेवा इलिया मार्ग के लिंक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे आवागमन...

शहाबगंज । विकास खण्ड के विलासपुर गांव के पास डूमरी माइनर की झाल क्षतिग्रस्त हो जाने से लेवा इलिया मार्ग के लिंक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे आवागमन अवरुद्ध होने की संभावना बढ़ गयी है। वही मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
गोविन्दीपुर साख से डूमरी माइनर निकली है। इसी माइनर के साथ ही लेवा इलिया मार्ग से लिंक मार्ग भी गुजरा है। उक्त मार्ग आधा दर्जन गांवों को जोड़ता है। तीन जनवरी को नहर गेंहू की सिंचाई के लिए खुली, लेकिन सड़क के किनारे बने झाल में पानी का रिसाव होने से सड़क की मिट्टी बहने लगी। जिसके परिणामस्वरूप लगभग एक मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मरम्मत नहीं होने पर परेशानी बढ़ जाएगी।
