राष्ट्रीय राइफल शूटिंग में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी
Chandauli News - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली 86वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए नगर पालिका इंटर कॉलेज के चार खिलाड़ियों - रागिनी कुमारी, रेखा यादव, सुजीत यादव और आशीष शर्मा का चयन...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली 86वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए नगर पालिका इंटर कॉलेज के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें रागिनी कुमारी, रेखा यादव, सुजीत यादव और आशीष शर्मा प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। इन खिलाड़ियों का चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेंद्र कुमार पांडेय एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद प्रवक्ता अरुण कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल भावना और लक्ष्य के साथ प्रतियोगिता में प्रदर्शन करें। इस मौके पर राजीव सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ रवि शेखर शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, गंगा प्रसाद, राजेश कुमार यादव, जयशंकर पटेल, मुकेश कुमार चौबे, कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।