Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFour Inter-State Bike Thieves Arrested Ten Stolen Motorcycles Recovered in Chandauli

चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोर वाहन के साथ गिरफ्तार

संक्षेप: Chandauli News - अलग-अलग जगहों से चोरी की 10 बाइक किया बरामद पुलिस टीम ने चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तारपुलिस टीम ने चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार

Sat, 20 Sep 2025 01:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on
चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोर वाहन के साथ गिरफ्तार

चंदौली। चकिया और शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सिकंदरपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान और अन्य जगहों से चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं राजस्थान और चंदौली के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद किया। इस मामले का खुलासा शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध एवं आपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह और शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिकंदरपुर की तरफ से 2 वाहन चोर बाइक से पंचवनिया तिराहे की तरफ आ रहे हैं।

वह किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसपर दोनों थाने की पुलिस टीम सिकंदरपुर तिराहे पर चेंकिग तेज कर दी। तभी सामने से आ रहे बाइक को रोककर चालक बबुरी थाना क्षेत्र के पिपराकला निवासी सचिन को धर दबोचा। वहीं पीछे बैठा छोटेलाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया बाइक चोर ने स्वीकार किया कि मुगलसराय स्टेशन के बाहर बने पार्किंग से 20 दिन पहले बाइक चोरी किया था। उसका नम्बर प्लेट बदल दिया था। हम लोगों का एक गिरोह है। इसमें तीसरा साथी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद है। वह गाड़ी मैकनिक है। गौडिहार में उसका गैराज है। गाडियों की चोरी कर गैराज में छिपा दिया जाता है। लगभग दर्जनों बाइक की चोरी की है। कुछ चोरी की बाइक गैराज में खड़ी है और कुछ मोटरसाइकिल को सहयोगी विजय कुमार को बेचा गया है। इसी प्रकार 20 दिन पहले नौगढ़ के मझगांवा से चोरी किया था। पूछताछ में अन्य अन्य सहयोगी पिपरीकला निवासी दीपक कुमार का नाम भी सामने आया। उसके घर दबिश में 10 दो पहिया बाइक मिली। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही पर विभिन्न अड्डों पर रखे गए चोरी की बाइक बरामद कर लिया। इसमें कुछ बाइक अधखुली और कुछ पूरी तरह खोलकर रखी गई थी। पुलिस बाइक चोरी करने वाले बबुरी थाने के पिपराकला निवासी सचिन के अलावा चकिया थाने के भीषमपुर निवासी परवेज मुशर्रफ, पिपराकला निवासी विजय कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोरों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया।