Flood Crisis in PDDU Nagar Thousands of Hectares of Rice Crops Submerged सीएम ने जिले में बाढ़ और बारिश की रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFlood Crisis in PDDU Nagar Thousands of Hectares of Rice Crops Submerged

सीएम ने जिले में बाढ़ और बारिश की रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में बाढ़ से हज़ारों हेक्टेयर धान की फ़सल जलमग्न हो गई है। सैकड़ों मकान धराशायी हो गए हैं, जिससे किसानों और गरीब परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 7 Oct 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
सीएम ने जिले में बाढ़ और बारिश की रिपोर्ट भेजने का दिया निर्देश

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में बाढ़ के कारण हज़ारों हेक्टेयर धान की फ़सल जलमग्न हो गयी। सैकड़ों मकान धराशायी हो गए हैं। किसानों और गरीब परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को इन समस्याओं को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने वाराणसी में सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चंदौली जिले में बाढ़ और बारिश से परेशान किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। उन्होंने सीएम को बताया कि चंदौली के किसानों की अर्थव्यवस्था कृषि पर ही आधारित है। किसान चिंतित और परेशान है। लगातार मिर्जापुर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण नियामताबाद एवं चंदौली सदर और चकिया ब्लॉक के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।

उन्होंने सीएम से किसानों को आपदा राहत का विशेष पैकेज दिए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर वाराणसी से तत्काल चंदौली के बाढ़ की रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।