ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीरेलवे के डीजल टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप

रेलवे के डीजल टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप

पीडीडीयू। पीडीडीयू जंक्शन यार्ड से लखनऊ रवाना हुई डीजल रैक के एक टैंकर में बुधवार की दोपहर लगभग सवा तीन बजे आग लग...

रेलवे के डीजल टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीThu, 03 Jun 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू। पीडीडीयू जंक्शन यार्ड से लखनऊ रवाना हुई डीजल रैक के एक टैंकर में बुधवार की दोपहर लगभग सवा तीन बजे आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीजल रैक को रोककर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार ओएचई तार से निकली चिंगारी से आग लग गई थी।

पीडीडीयू जंक्शन यार्ड में गरहरा से डीजल लदा रैक पहुंचा। निर्धारित ठहराव के बाद बुधवार की दोपहर तीन बजे के लगभग लखनऊ के लिए रवाना हुई। जैसे ही रैक डीजल शेड के समीप पहुंचा कि ओएचई तार से निकली चिंगारी से एक टैंकर में आग लग गई। टैंकर में लगी आग और उठती लपट से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर लोको पायलट ने ट्रेन रोककर अधिकारियों को सूचना दी। डीजल टैंकर में आग लगने की सूचना पर आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मयफोर्स पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग से प्रभावित टैंकर को अलग किया गया। ताकि अन्य टैंकरों को आग से बचाया जा सके। फायर ब्रिगेड के जवानों व विभागीय रेलकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें