ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकिसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ

किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ

दीपावली के उपलक्ष्य में जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को तोहफा मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सभी पात्र किसानों को लाभांवित...

किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 12 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली, संवाददाता । दीपावली के उपलक्ष्य में जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को तोहफा मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सभी पात्र किसानों को लाभांवित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी किसानों के खाते में 15वीं किस्त की धनराशि भेजेंगे। इससे जिले के एक लाख 85 हजार लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं जिला प्रशासन के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पेंडिंग आधार सिडिंग कराने के लिए किसानों को पे्ररित करने का काम कर रहे हैं। ताकि शत-प्रतिशत किसानों को योजना से लाभांवित किया जा सके।
केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। योजना के माध्यम से हर साल किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। यह धनराशि चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती है। योजना के तहत कृषि प्रधान इस जिले में करीब 2 लाख से अधिक लाभार्थी हैं। इन लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की किस्त मिलती है। शासन के आदेशानुसार ई-केवाईसी अपडेट लाभार्थियों के खाते में ही योजना की धनराशि भेजी जाती है। फिलहाल एक लाख 80 हजार लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा लिया है। इससे उनको 15वीं किस्त का लाभ मिलेगा। लेकिन अभी भी लगभग 16 हजार लाभार्थियों के आधार सीडिंग पेंडिंग हैं। अथवा उनका बैंक एकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं हो पाया है। ऐसे किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासनिक व कृषि विभाग का अमला जुटा हुआ है। पीएम सम्मान निधि से वंचित अन्नदाताओं को लाभांवित करने के लिए बकाएदे अभियान चलाकर जागरूक करने काम किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी व कृषि विभाग के कर्मचारियों के जरिए किसानों को पे्ररित करने के साथ ही समस्या दूर की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें