ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकिसी के बहकावे में न आएं किसान : राज्यपाल

किसी के बहकावे में न आएं किसान : राज्यपाल

पीडीडीयू नगर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मंगलवार को पहली बार जिले में आगमन...

किसी के बहकावे में न आएं किसान : राज्यपाल
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 06 Jan 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मंगलवार को पहली बार जिले में आगमन हुआ। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद रेलमंडल सभागार में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कीं। उन्होंने किसानों को किसी भी बहकावे में नहीं आने की सलाह दी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को जिले में लगभग चार घंटे तक रहीं। इस दौरान मंडल रेल कार्यालय सभागार में सबसे पहले कोरोना महामारी के रोकथाम में लगे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कीं। साथ ही नौ डॉक्टरों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद महिला संगठनों की पदाधिकारियों से मुलाकात की। राज्यपाल ने नारी शक्तियों को महिला समाज को जागरूक करने व सशक्त बनाने के काम की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। महिलाओं को सम्मानित करते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया। इसके बाद किसान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कीं। प्रतिनिधिमंडल में महिला किसान भी शामिल रहीं। राज्यपाल ने कृषि कानून के बाबत भी किसानों से चर्चा की। कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। उन्हें किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। किसान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। कृषि कानून को रद करवाने की भी मांग की। इस मौके पर डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीएमओ डॉ आरके मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें