Farmers Protest Over Urea Shortage at Cooperative Society in Shikarganj समिति पर खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFarmers Protest Over Urea Shortage at Cooperative Society in Shikarganj

समिति पर खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा

Chandauli News - शिकारगंज में किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद की कमी को लेकर सैकड़ों किसानों ने हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि सचिव ने कुछ चिह्नित लोगों को खाद देने की योजना बनाई थी। जब खाद का वितरण हुआ, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 25 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
समिति पर खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा

शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शिकारगंज कस्बा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद न मिलने पर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में किसी तरह किसानों को समझाकर शांत कराया गया। पिछले दिन शनिवार की देर शाम समिति पर 600 बोरी यूरिया आई थी। जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए इकट्ठा हो गए। खाद की बोरी कम तथा किसानों की संख्या ज्यादा होने पर समिति पर तैनात सचिव उदय नारायण यादव ने अगले दिन मंगलवार को खाद बांटने की बात कह कर किसानों को वापस लौटा दिया। किसान जब मंगलवार को समिति पर खाद लेने के लिए जुटे तो क्षेत्र के किसानों ने सचिव पर अनियमितता का आरोप लगा हंगामा करने लगे। किसानों का आरोप था की सचिव ने घर से ही कुछ चिह्नित लोगों का नाम लिखकर आए हैं। इसी बात को लेकर किसान भड़क गए। वहीं कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर खाद का वितरण किसी तरह शुरू किया गया तो पल्लेदारी का पैसा लेकर किसानों को स्वयं खाद गोदाम से निकलने के लिए प्रेरित किया तो किसानों ने खाद वितरण को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। धक्का, मुक्की की नौबत आ गई। इसके बाद भी किसानों को एक भी बोरी खाद नहीं मिली। किसानों का आरोप था कि खाद 600 बोरी आई थी। सुबह गोदाम खुला तो मात्र 400 बोरी के लगभग खाद ही बची थी। जिस पर किसान भड़क गए जिसे काफी जद्दोजहद के बाद भी खाद नहीं मिली। किसानों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सचिव ने कहा कि अब खाद का वितरण गुरुवार को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।