Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsEunuchs created ruckus on the possibility of rigging in voting stone pelting

मतदान में धांधली की आशंका पर किन्नरों ने किया हंगामा, पथराव

Chandauli News - केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को पीडीडीयू नगरपालिका अध्यक्ष पद के परिणाम को लेकर बवाल हो गया। भाजपा की ओर से रिकाउंटिंग कराने व परिणाम घोषित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 14 May 2023 01:50 AM
share Share
Follow Us on
मतदान में धांधली की आशंका पर किन्नरों ने किया हंगामा, पथराव

पीडीडीयू नगर, संवाददाता । केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को पीडीडीयू नगरपालिका अध्यक्ष पद के परिणाम को लेकर बवाल हो गया। भाजपा की ओर से रिकाउंटिंग कराने व परिणाम घोषित करने में विलंब होने से निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर के समर्थक आक्रोशित हो गये। गुस्साए समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया। नंगा होकर जमकर उत्तपात मचाया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। केवी के मुख्य गेट पर स्थित मेटल डिटेक्टर तोड़कर जमकर पथराव करने लगे। इसके अलावा कुर्सियां फेंकने लगे। हालांकि समझाने बुझाने के बाद किन्नर व इनके समर्थक शांत हुए। वही देर शाम सोनू किन्नर की विजयी घोषित होते ही किन्नरों ने जमकर जश्न मनाया।

पीडीडीयू नगर निकाय चुनाव का शनिवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। दिनभर स्थिति सामान्य रही, लेकिन शाम चार बजे अफवाह फैल गई कि चेयरमैन प्रत्याशी सोनू किन्नर को हराया जा रहा है। इसकी जानकारी होते ही किन्नर व इनके समर्थक आग बबूला हो गये। किन्नर व इनके समर्थक गेट पर पथराव करने के साथ ही कुर्सी फेंकने लगे। यही नहीं किन्नर कपड़ा उतारकर नंगा सड़क पर दौड़ने लगे और पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागते नजर आये। हालांकि पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत कराया। वही देर शात साढ़े सात बजे जैसे ही सोनू किन्नर को विजय का तगमा लगा। सभी किन्नर व सैकड़ों की संख्या में समर्थक झूम उठे और किन्नर के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें