Entrepreneurs Urge DM for Fair Compensation Amid Road Construction Issues in Chandouli बिना कोई सूचना व नोटिस दिए दुकान व मकान तोड़ने का आरोप, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsEntrepreneurs Urge DM for Fair Compensation Amid Road Construction Issues in Chandouli

बिना कोई सूचना व नोटिस दिए दुकान व मकान तोड़ने का आरोप

Chandauli News - चंदौली में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने डीएम निखिल टी फुंडे को उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने 4 लेन सड़क निर्माण के लिए उचित मुआवजे की मांग की। कई मकान और दुकानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 30 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
बिना कोई सूचना व नोटिस दिए दुकान व मकान तोड़ने का आरोप

चंदौली, संवाददाता । लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित डीएम निखिल टी फुंडे को बीते शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई उद्योग बंधु की बैठक के दौरान पत्रक दिया। उन्होंने पड़ाव चौराहे से रामनगर तक बनने वालीं 4 लेन सड़क निर्माण का स्वागत करते हुए उचित मुआवजे की मांग की। साथ ही कहा कि आदेशों की अवहेलना करते हुए उद्यमियों, ग्रामीणों के मकान, दुकान व चहारदीवारी को बिना कोई सूचना व नोटिस दिए बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि कटेसर से पड़ाव तक सड़क की चौड़ाई विभिन्न स्थानों पर अलग अलग है। कही सड़क 9 मीटर है तो कही 15 मीटर सरकारी राजस्व विभाग के दस्तावेज में दर्ज है। लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारी मनमानी करते हुए पड़ाव चौराहे से कटेसर तक सड़क की चौड़ाई 26 मीटर बताकर मुआवजा नहीं देना चाह रहे हैं। सड़क की सही चौड़ाई लेखपालों को मालूम है। कहा कि ग्राम भोजपुर में राजस्व विभाग के दस्तावेज में सड़क की चौड़ाई 15 मीटर दर्ज है। उसका कागज संगठन के पास है। विभाग की ओर से वर्षो पूर्व सड़क के दोनों तरफ पत्थर लगाकर सड़क की चौड़ाई निर्धारित की गई थी। इसें भोजपुर गांव के पास सड़क के दोनों तरफ 9 मीटर चौड़ाई पर आज भी पत्थर गड़े हुए हैं। लेकिन उच्चाधिकारियों के साथ हुई वार्ता में बताया गया कि ग्राम भोजपुर में सड़क की चौड़ाई 26 मीटर है। लेकिन अधिकारी इसका दस्तावेज मांगने पर नहीं दे रहे हैं। डीएम ने आश्वस्त किया कि सभी उद्यमियों को क्षतिपूर्ति के साथ उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं तत्काल पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर रामनगर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवभट्टाचार्य, डीएस मिश्रा, अजय राय, राकेश कांत राय, डब्ल्यू राय, विवेक सिंह सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।