Eight-Year-Old Mahira Murdered in Ramnagar Body Discovered in Bag हत्या कर बोरे में मिला बालिका का शव, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsEight-Year-Old Mahira Murdered in Ramnagar Body Discovered in Bag

हत्या कर बोरे में मिला बालिका का शव

Chandauli News - रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में आठ साल की माहिरा की हत्या कर दी गई। वह घर से मच्छर रोधी अगरबत्ती लेने निकली थी। जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने खोजबीन की। सुबह स्कूल के पास उसका शव एक बोरे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 25 Dec 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on
हत्या कर बोरे में मिला बालिका का शव

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद निवासी आठ साल की माहिरा की मंगलवार की रात हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय की गली में शव को बोरे में फेंककर फरार हो गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूजाबाद निवासी सहजादे की आठ वर्षीय पुत्री माहिरा मंगलवार की शाम घर से मच्छर रोधी अगरबत्ती लेने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब घर नहीं पहुंची तो उसके पिता और परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकार परिवार के लोग पड़ाव स्थित सूजाबाद चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी देकर गुमशुदगी की तहरीर दी। इधर कंपोजिट स्कूल के पास सुबह बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसी बच्चों की नजर खून से लथपथ बोरे पर पड़ा तो वे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर वहां भीड़ इकट्टा हो गई। सूचना पर जलीलपुर और सूजाबाद पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग भी रोते विलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौकी आई। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।