ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीदेश व समाज के लिए शिक्षा जरूरी : सुशील

देश व समाज के लिए शिक्षा जरूरी : सुशील

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म, बैग व किताब वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने संयुक्त...

देश व समाज के लिए शिक्षा जरूरी : सुशील
धीना। हिन्दुस्तान संवाद Mon, 16 Jul 2018 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म, बैग व किताब वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्राथमिक के 215 व पूर्व माध्यमिक के 115 बच्चों को यूनिफार्म, बैग व किताब प्रदान किया। 

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट विद्यालयों की तरह सारी सुविधा दी जा रही है। इससे गांव परिवेश में रहने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके। इसके लिए सरकार बच्चों को जूता, मोजा, टाई, यूनिफार्म, किताब, बैग देने काम कर रही है। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए टेबुल, बेंच, शुद्ध पानी की व्यवस्था और शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, यूपीएस प्रधानाध्यापक दीनानाथ पांडेय, परमानंद सिंह, रामजी तिवारी, आलोक सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, संजय सिंह शक्ति, दिनेश गुप्ता, हरिओम राय, विनोद सिंह, आलोक राय, विनोद राय, मोहन राय आदि उपस्थित रहे।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत 90 छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफार्म व बैग का वितरित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी प्रकाशचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कस्तूरबा की छात्राओं को रहने, खाने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह, वार्डेन सुनिता पांडेय दिनेश मौर्या, किरन सिंह, सुनिता, पंकज पांडेय, शिवम, शीला आदि अध्यापक उपस्थित रहे।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें