ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीईसीआरकेयू ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस

ईसीआरकेयू ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस

केन्द्र सरकार के एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन टैपिंग व जासूसी कराने के विरोध में सोमवार को ईसीआरकेयू ने धिक्कार दिवस मनाया। इस क्रम...

ईसीआरकेयू ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया धिक्कार दिवस
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 27 Jul 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

केन्द्र सरकार के एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन टैपिंग व जासूसी कराने के विरोध में सोमवार को ईसीआरकेयू ने धिक्कार दिवस मनाया। इस क्रम में केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केन्द्रीय संगठन मंत्री व वरिष्ट नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में दर्जनों रेलकर्मियों ने पावर हाउस, प्लांटडिपो व पीडब्ल्यू नार्थ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। वही केन्द्र सरकार पर जमकर आरोप लगाया।

केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद ने कहा कि रेलककर्मी हमेशा महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के नेतृत्व में संघर्ष करते हुए अपना हक़ पाया है। कोरोना काल में डीए फ्रीज कर दिए जाने पर शिवगोपाल मिश्रा के दबाव में पुनर्बहाली की घोषणा करनी पड़ी। कहा मजदूरों की आवाज उठाने वाले महामंत्री का फोन टैपिंग का मामला काफी शर्मनाक है। केन्द्रीय संगठन मंत्री बीबी पासवान ने कहा फोन टैपिंग करना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। फेडरेशन एवं यूनियन के आंदोलन को कमजोर करने की एक साजिश चल रही है। श्रमिकों के अधिकारों को लेकर कामरेड शिव गोपाल मिश्रा हमेशा से संघर्ष करते रहे है। इसके विरोध में आगामी दिनों में आयोजित बैठक के दौरान आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने कहा केंद्र सरकार पूरी तरह से मजदूर विरोधी नीतियां बना रही हैं। इससे मजदूरों नहीं बल्कि उद्योगपतियों को फायदा है। कहा कि पीडीडीयू रेल मंडल के अधिकारियों की अनदेखी के कारण रेल आवासों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इससे रेलकर्मियों में काफी आक्रोश है। मांग किया कि तत्काल रेल आवासों की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसमें शोभनाथ सिंह, आई बी मिश्रा,भैया लाल, विपुल सिंह, कन्हैया लाल, एसपी सिंह, सुल्तान अहमद,एके उपाध्याय, रामजी यादव,केदार तिवारी, मोहन राम, दिनेश सिंह,बीबी सिंह,एसपी सिन्हा, सीबी राय, वाईपी सिंह, जेके सिंह, सुभाष सिंह, आरआर सिंह, अश्वनी, अक्षय प्रताप, प्रशांत कुमार, विपिन कुमार, जय प्रकाश आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें