Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDrunk Drivers Hit Five People in Shahabganj One Dies in Hospital
कार के धक्का से चार लोग घायल, एक की मौत

कार के धक्का से चार लोग घायल, एक की मौत

संक्षेप: Chandauli News - शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया-चंदौली मार्ग पर कार सवारों ने दो जगहों पर मारा धक्का शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया-चंदौली मार्ग पर कार सवारों ने दो जगहो

Tue, 12 Aug 2025 03:58 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया चन्दौली मार्ग पर बीते रविवार की शाम कार सवारों ने पांच लोगों को अलग-अलग जगहों पर धक्का मार दिया। वही घटना के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। घटना में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। चकिया की ओर रविवार की देर शाम पार्टी मनाकर इंडिगो कार से कुछ युवक तेज रफ्तार चंन्दौली की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि युवक नशे में थे। वह जैसे ही लटांव गांव के समीप गांव निवासी 50 वर्षीय घासी राम और सैयदराजा थाना के तेजोपुर डढ़िया गांव निवासी 18 वर्षीय अनीष उर्फ गोलू को धक्का मार दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अलावा कार सवारों ने फतेपुर गांव के समीप बाइक सवार मानिकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना राम इनकी 35 वर्षीय बहन शीला देवी और दस वर्षीय भांजा बंटी को धक्का मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मुन्ना राम राखी बांधने आई अपनी बहन को उसके ससुराल बड़गांवा छोड़ने जा रहा था। इसके बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां शीला देवी और बंटी का इलाज चल रहा है। जबकि मुन्ना राम की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। वही अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने लिखित तहरीर थाने पर दिया है। थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुन्ना राम का इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित पक्ष के तहरीर पर वाहन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहले पकड़ लेती पुलिस तो बच सकती थी मुन्ना की जान शहाबगंज। शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया चन्दौली मार्ग पर बीते रविवार की शाम कार सवारों ने पांच लोगों को अलग-अलग जगहों पर धक्का मार दिया। कार से धक्का लगने की पहली घटना लटाव गांव के समीप हुई। दूसरी घटना सैयदराजा थाना के तेजोपुर डढ़िया में हुई। इसके बाद कार सवारों ने फतेपुर गांव के समीप धक्का मार दिया। मृतक मुन्ना राम के परिजनो का कहना था कि पुलिस कार सवारों को पहली घटना के दौरान ही कार सवारों का पकड़ लेती तो शायद मुन्ना की जान बच सकती थी। नशे में धुत कार सवार कई जगहों पर धक्का मारते हुए आ रहे थे। जिसमें पांच लोग घायल हो गया और मुन्ना राम की तो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।