ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीडीपीआरओ ने सचिव को लगाई कड़ी फटकार

डीपीआरओ ने सचिव को लगाई कड़ी फटकार

डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने मंगलवार को नियमताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर व करवत में निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण...

डीपीआरओ ने सचिव को लगाई कड़ी फटकार
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 22 Sep 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

दुलहीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने मंगलवार को नियमताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर व करवत में निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। करवत में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई। वहीं दस दिन के अंदर मानक के अनुरूप पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय पूर्ण कराने की हिदायत दी।

ग्राम पंचायतों में पिछले प्रधानों के कार्यकाल से ही ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन सचिव की लापरवाही के कारण अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों ने डीपीआरओ से शिकायत की थी। इस पर डीपीआरओ मंगलवार को स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। प्रधान विजय पटेल ने बताया कि लगभग 17 लाख 46 हजार की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य पिछले कोरोना काल के पहले से ही चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। डीपीआरओ ने सचिव को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की हिदायत दी। वहीं दुलहीपुर में निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पंचायत भवन को देखकर सराहना की। ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए बारातघर का निर्माण की मंशा जाहिर की। इस मौके पर जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मनोज श्रीवास्तव, सचिव दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें