खराब प्रगति पर ने जिलाधिकारी ने जतायी कड़ी नाराजगी
Chandauli News - चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पोषण अभियान की कन्वर्जेस समिति की बैठक हुई। बैठक में खराब प्रगति और मोबाइल सत्यापन की कमी पर नाराजगी जताई गई। डीपीओ को सत्यापन रिपोर्ट पेश करने...

चंदौली, संवाददाता । कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत कन्वर्जेस समिति की बैठक हुई। इसमें विभाग से संचालित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान अनेक कमियां पाई गई। खराब प्रगति पर डीम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। मोबाइल सत्यापन बहुत कम होने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सीडीपीओ को एक सप्ताह में शत प्रतिशत सत्यापन कर लेने और डीपीओ को सत्यापन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आधार फीडिंग,वजन फीडिंग,एव गृह भ्रमण का कार्य और बेहतर तरीके से करने की जरूरत है। सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई, बिजली, पानी का उचित प्रबंध हो। नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों को है कार्यदाई संस्था से हैंडओवर लेने से पहले गुणवत्ता जरूर देख लिया जाए। मानक के हिसाब से सारी चीजें पूर्ण होनी चाहिए। बिना मानक पूर्ण किए हैंडओवर न लिए जाएं। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसपर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की जरूरत है। अन्यथा अग्रिम कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कहा कि जिले में जितने भी सैम व मैम बच्चे हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ हो जाए। एक भी बच्चा सैम न रहने पाए। जिले को सैम मुक्त करने के लिए हर बच्चों से और उनके अभिभावकों से बात करने का निर्देश प्रभारी डीपीओ को दिया। साथ ही बैठक के दौरान खराब प्रगति के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक तक बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।