ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपीडीडीयू जंक्शन के समीप डीजल इंजन बेपटरी

पीडीडीयू जंक्शन के समीप डीजल इंजन बेपटरी

पीडीडीयू नगर। संवाददाता पीडीडीयू जंक्शन के समीप सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे...

पीडीडीयू जंक्शन के समीप डीजल इंजन बेपटरी
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 28 Sep 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

पीडीडीयू जंक्शन के समीप सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे डीजल इंजन बेपटरी हो जाने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही एडीआरएम अतुल कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। वही विभागीय कर्मचारियों ने देर शाम साढ़े सात बजे इंजन को पटरी पर लाया। इस दौरान मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।

पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सोमवार की शाम सवा पांच बजे के लगभग डाउन की फरक्का एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान डीजल इंजन कोच से अलगकर डीजल शेड भेजा जा रहा था। वही इंजन कोच से अलगकर जैसे ही पीएफ संख्या सात आठ के समीप पहुंचा। बेपटरी हो गया। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एडीआरएम अतुल कुमार ने पहुंचकर इंजन को पटरी पर लाने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी दो घंटे प्रयास के बाद इंजन को पटरी पर लाएं। इसके बाद विभागीय कर्मी राहत की सांस लिए। हालांकि इंजन के बेपटरी होने पर मालगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें