ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीजय माता दी के जयकारे से गूंजे देवी मंदिर

जय माता दी के जयकारे से गूंजे देवी मंदिर

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को देवी मंदिर ब्रह्म मुहूर्त में ही घंट घड़ियालों व जयकारे से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा-पाठ कर आराधना...

जय माता दी के जयकारे से गूंजे देवी मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 22 Sep 2017 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को देवी मंदिर ब्रह्म मुहूर्त में ही घंट घड़ियालों व जयकारे से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा-पाठ कर आराधना किया। सुरक्षा की दृष्टि से जिले के प्रमुख मंदिरों में पुलिस की तैनाती रही। शहर के गल्लामंडी नौ दुर्गा मंदिर, प्राचीन काली मंदिर, काली मंदिर रविनगर, बिछुआ मंदिर लोको कॉलोनी, घोंघारी मंदिर, डीजल कॉलोनी के शिवमंदिर, मानस कॉलोनी शिवमंदिर सहित कई मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ जमा हो गई। बीच बीच भक्तजनों के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। कई मंदिरों के बाहर मेला जैसा दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर के बाहर गुब्बारे, चरखी व अन्य सामानों की अस्थाई दुकानें सजी रहीं। दर्शन पूजन करने आए लोग खरीदारी करने में जुटे रहे। नवरात्र पर कइयों ने नौ दिन व कइयों ने पहले दिन कइयों ने चढ़ती और उतरती व्रत का पालन करने का निर्णय लिया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर के प्राचीन मां काली मंदिर, पूर्वी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर, झंडा गली स्थित झंडा मां मंदिर, मुन्सफ कोर्ट मां दुर्गा मंदिर, मंगरौर स्थित मां मंगला मंदिर, सिकन्दरपुर मां कोट भवानी मंदिर, भीषमपुर वनदेवी मंदिर, रघुनाथपुर मां काली मंदिर, जागेश्वरनाथ धाम मां दुर्गा मंदिर सहित कई छोटे बड़े मंदिरों पर श्रद्घालुओं ने पूजा वंदना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें