कोहरा के कारण जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार की भोर से घना कोहरा होने के

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार की भोर से घना कोहरा होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस दौरान सड़क पर लाइट जलाकर वाहन सवार आवागमन करते रहे। इसके अलावा कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखा। कोहरा के कारण एक ट्रेन निरस्त रही। वही 13 घंटा तक ट्रेनें विलंब से रवाना हुई। इससे यात्री परेशान दिखे।
मौसम का पहला घना कोहरा रविवार की भोर से दिखा। इस दौरान वाहन सड़क पर रेंगते हुए और लाइट जलाकर आवागमन करते दिखे। वही कोहरे के कारण भगवान भाष्कर भी लुका छिपी करते दिखे।इससे गलने और ठंड में इजाफा दिखा। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला। इससे डाउन की उपासना एक्सप्रेस निरस्त रही। इसके अलावा डाउन की दर्जन भर ट्रेनें काफी विलंबित रहीं। इस क्रम में डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस 4 घंटा, गया गरीब रथ 2 घंटा, बंगलूरू दानापुर स्पेशल 13 घंटा, संपूर्ण क्रांति क्लोन 6 घंटा, कोटा दानापुर स्पेशल 4 घंटा, बागमती एक्सप्रेस 4 घंटा, अजमेर भागलपुर 2 घंटा, झारखंड संपर्क क्रांति 2 घंटा,मगध एक्सप्रेस 1घंटा। वही अप की भुवनेश्वर आनंद बिहार 3 विलंब से रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।