ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन

10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन

बहुजन क्रांति मोर्चा ने शुक्रवार को 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था...

10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSat, 31 Oct 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन क्रांति मोर्चा ने शुक्रवार को 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। आएदिन हत्या, बलात्कार, चोरी, छिनैती, छेड़खानी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है। लेकिन इसपर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। विगत 14 नवम्बर को हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ हुई गैंगरेप के बाद अमानवीय तरीके से हत्या की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। वहीं 29 सितंबर को बलरामपुर में भी दलित समाज के बेटी के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गयी। झांसी में एक बच्ची को पालीटेक्निक कालेज के पास गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। बिहार में चार अक्टूबर को अनुसूचित जाति के नेता शक्ति मलिक की हत्या कर दी गयी। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बिजली विभाग, रेलवे, बीएसएनएल आदि सरकारी उपक्रमों को बेचने का कार्य कर रही है। बहुजन समाज इस कृत्य का पुरजोर विरोध करती है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों कृषि विधेयकों को लेकर विरोध करने वाले संतकबीर नगर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ व इटावा जिलों में किसानों के ऊपर हुए फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए। धरने में रामबली सत्यार्थी, ब्रह्मानन्द बागी, बाबूलाल लोहार, गिरजा प्रसाद, भैरवनाथ, भूपेंद्र वर्मा, सतीश, विश्राम सिंह यादव, सुग्रीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें