Daughter s Husband Attacks In-laws with Sharp Weapon in Chandauli दामाद ने सास और ससुर पर धारदार हथियार से किया हमला, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDaughter s Husband Attacks In-laws with Sharp Weapon in Chandauli

दामाद ने सास और ससुर पर धारदार हथियार से किया हमला

Chandauli News - चंदौली के मिश्रपुरा गांव में दामाद ने अपनी सास और ससुर पर धारदार हथियार से हमला किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह विवाद दामाद और पत्नी के बीच हुआ था। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 28 Dec 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on
दामाद ने सास और ससुर पर धारदार हथियार से किया हमला

चंदौली, संवाददाता । सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव में दामाद ने अपने ही सास और ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके हाथ, पैर, सिर और शरीर के अन्य जगह पर गंभीर चोटें आयी। इससे दोनों सास-ससुर लहूलुहान हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में उनकी बेटी ने कोतवाली में तहरीर दी है। इस आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना का कारण पति और पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है। कोतवाली के मिश्रपुरा गांव निवासी सुबाष गोंड अपनी सितारा देवी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी कंचन की 14 साल पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र में जितेंद्र के साथ शादी हुई है। पति से विवाद होने पर बीते करीब एक माह से कंचन मायके में ही माता पिता के साथ रह रही थी। गुरुवार की शाम उसका पति जितेंद्र विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचा था। इस दौरान किसी बात को लेकर दामाद की अपने सास के साथ कहासुनी हो गई। इसबीच दामाद ने सास को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर के बाद पति सुबाष के घर आने पर महिला ने सारी आप बीती बताई। इसपर ससुर ने दामाद को जमकर खरीखोटी सुनाई। इससे गुस्से में दामाद ने रात में सो रही अपनी सास के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला की आवाज सुनकर उसका पति बचाने गया तो दामाद ने ससुर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। दोनों के हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। घटना के बाद दामाद वहां से भाग निकला। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना से पुलिस की अवगत कराया। साथ ही एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिलाचिकित्साल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में घायल हुए पीड़ित की बेटी कंचन ने इस संबंध में तहरीर दी है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।