ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीसड़क पर पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप

सड़क पर पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप

चकिया कोतवाली क्षेत्र के कुण्डा हेमैया गांव में सोमवार की सुबह 9 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल यूपी 100 नंबर पुलिस को और चकिया वन रेंज के वनकर्मियों को सूचना दी।...

सड़क पर पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप
चकिया हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Apr 2018 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

चकिया कोतवाली क्षेत्र के कुण्डा हेमैया गांव में सोमवार की सुबह 9 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल यूपी 100 नंबर पुलिस को और चकिया वन रेंज के वनकर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अथक प्रयास कर जाल के सहारे मगरमच्छ को पकड़ लिया।

कुण्डाहेमैया गांव का चन्द्रप्रभा नदी और हेमैया बंधी के बीच में होने के चलते आये दिन मगरमच्छों की आवाजाही गांव मे होती रहती है।‌ सोमवार की सुबह गांव की मेन सड़क पर 9 फीट लंबे मगरमच्छ को घूमते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। उन्होंने पुलिस के अलावा वनकर्मियों को सूचना दी।

मौके पर टीम के साथ पहुंचे चकिया रेंजर ताराशंकर यादव ने जाल की घेराबंदी कर मगरमच्छ को किसी तरह पकड़ा। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कैम्पर वाहन से उसे रेंज कार्यालय परिसर ले गए, जहां कागजी कार्यवाही के बाद मगरमच्छ को मूसाखांड़ डैम में छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें