ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपहले दिन 908 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

पहले दिन 908 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक की रिक्त 41 हजार 556 पदों को भरने की कवायद प्रदेश शुरू हो गई है। इसके तहत जिले में शनिवार से तीन दिवसीय काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन 1227 के रिक्त पदों के सापेक्ष...

पहले दिन 908 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
चंदौली। कार्यालय संवाददाता Sat, 01 Sep 2018 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक की रिक्त 41 हजार 556 पदों को भरने की कवायद प्रदेश शुरू हो गई है। इसके तहत जिले में शनिवार से तीन दिवसीय काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन 1227 के रिक्त पदों के सापेक्ष 908 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया। काउंसिलिंग के लिए सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। काउंसिलिंग के लिए शिकायत प्रकोष्ठ समेत कुल 8 काउंटर बनाने गए। डायट प्राचार्य और बीएसए ने भ्रमण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। 

चंदौली जिले में 1520 सहायक अध्यापक की रिक्त पद के सापेक्ष 1227 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। 293 सीट रिक्त रह गया। 1227 के सापेक्ष पहले दिन 908 अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग हो सकी। शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर कुल 8 काउंटर बनाए गए हैं। डायट प्राचार्य डा. संगीता चौधरी और बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान हर समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण कराया जा रहा है। पहली बार बड़ी संख्या में काउंसिलिंग एक दिन में सकी है। इस मौके पर एसडीएम राम संजीवन मौर्य, बीईओ केके सिंह, विजय प्रकाश यादव, पीसी यादव, धर्मेंद्र मौर्य, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दूबे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें