कनेक्शन जोड़ने गये बिजली कर्मियों को पीटा, मुकदमा दर्ज
Chandauli News - बलुआ थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में संविदा बिजली कर्मियों पर हमला हुआ। कर्मी चोरी के कनेक्शन चेक करने गए थे, जहां मनबढ़ों ने उनकी पिटाई की और बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। जेई सुभाष यादव ने एफआईआर दर्ज...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । बलुआ थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को संविदा बिजली कर्मी एकमुश्त समाधान योजना के प्रति जागरूक करने और चोरी के कनेक्शन को चेक करने गए थे। बिजली चेकिंग के दौरान कई बकाएदार चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। कर्मियों के कनेक्शन काटने के बाद शाम को कुछ कनेक्शन जोड़ने गए। इस दौरान मनबढ़ों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में जेई सुभाष यादव ने बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। घटना को लेकर संविदा कर्मियों में आक्रोश है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव गांव बिजली बकाये पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर को चेकिंग के बाद गांव के कुछ लोगों की सप्लाई काट दी गयी। ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को जल्द बकाया बिल जमा करने भरोसा दिया। इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुनः देर शाम को सतीश यादव के साथ रितेश यादव व सचित यादव गांव में बिजलीं कनेक्शन जोड़ने गए थे। जैसे ही गांव में पहुंचे तो वहां कुछ मनबढ़ों ने मिलकर संविदा कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फोन से कर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर जेई ने पहुंचकर घायलावस्था में उन्हें लेकर बलुआ थाने पहुंचे। जहां उनकी तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद वहां कर्मचारी सीएचसी चहनियां पहुंचे। जहां इलाज कराया और विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।