डिजिटल तकनीकी ज्ञान से शिक्षक बच्चों को बनाये स्वावलंबी
Chandauli News - उत्तर प्रदेश के सकलडीहा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रशिक्षण का समापन हुआ। 270 प्रतिभागियों को...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रशिक्षण का समापन हुआ। डायट प्राचार्य विकायल भारती ने सभी 270 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि डिजिटल दौर में हम सभी तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं । शिक्षण के क्षेत्र में कोडिंग, डिजिटल थिंकिंग के साथ ही ए आई के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष होने एवं उन्हें अपने को तकनीकी रूप से अपडेट करने की आवश्यकता है। अब परिषदीय विद्यालयों के कक्षा छह से 8 में भी कंप्यूटर विषय की पढ़ाई होगी। प्रशिक्षण प्रभारी बिजेन्द्र भारती ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो आपने पांच दिवस में प्रशिक्षण के दौरान सीखा है उसको अपने विद्यालय में इंप्लीमेंट करें, बच्चों को सिखाएं। इस मौके पर संदर्भदाता रामायन यादव, सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रशांत सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल राय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।