जीएसटी अधिकारियों का घेराव कर कोयला व्यापारियों ने किया हंगामा
Chandauli News - दुल्हीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी में रविवार कीजीएसटी अधिकारियों का घेराव कर कोयला व्यापारियों ने किया हं

दुल्हीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी में रविवार की सुबह जीएसटी अधिकारियों के ट्रकों का नंबर नोट करने पर व्यापारी भड़क गए। कोयला व्यापारियों ने हंगामा करते हुए वाहन से अधिकारियों और कर्मचारियों को उतार कर घेराव कर रोष जताया। आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारी चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं। चंदासी कोयला मंडी में रविवार की सुबह बोलेरो सवार जीएसटी के अधिकारी पुलिस कर्मियों सहित पहुंचे। इसके बाद कोयला लदे ट्रकों का नंबर नोट करने लगे। इसकी जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में व्यापारी पहुंचकर वाहन को घेरकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों को वाहन से उतारकर कार्यालय लेकर पहुंचे।
इसके घंटों गहमागहमी बनी रही। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाहर से आने वाले कोयला लदे ट्रक चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जीएसटी अधिकारियों को रामनगर मुख्य मार्ग पर मंडी में आने वाले ट्रकों को चेक करना चाहिए। मंडी आएदिन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।इससे व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ने लगा है। जीएसटी अधिकारियों के खौफ से बाहर से आने वाली कोयला बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। हालांकि जीएसटी और व्यापारियों में चेकिंग को लेकर वार्ता चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




