ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकरंट से कक्षा आठ के छात्र की मौत

करंट से कक्षा आठ के छात्र की मौत

थाना क्षेत्र के बेन गांव स्थित शिवपुर मौजा निवासी कक्षा 8 का छात्र 17 वर्षीय सुशील कुमार की मंगलवार की दोपहर करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। जीवित होने की अंदेशा पर परिजन चकिया संयुक्त जिला...

करंट से कक्षा  आठ के छात्र की मौत
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 28 Apr 2020 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के बेन गांव स्थित शिवपुर मौजा निवासी कक्षा 8 का छात्र 17 वर्षीय सुशील कुमार की मंगलवार की दोपहर करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। जीवित होने की अंदेशा पर परिजन चकिया संयुक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। हादसे के बाद से ही परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरा गांव मर्माहत दिखा।

शिवपुर मौजा निवासी नंदलाल राम मजदूरी कर अपने तीन पुत्र व तीन पुत्रियों के साथ गृहस्थी चलाता है। उसका सबसे छोटा पुत्र सुशील कुमार बड़ौरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे कमरे में टेबल फैन को बंद कर रहा था। इसी दौरान करंट की जद में आ गया। कुछ देर बाद घरवाले पंखा से सटा देख अलग किये। आनन-फानन में परिजन चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां लक्ष्मीना देवी जहां दहाड़े मारकर रो रही थी। वहीं पिता नंदलाल बेसूध रहा। जबकि उसके अन्य भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें