Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीChandauli Police Cracks Down on Drunk Driving and Public Disturbance 34 Arrested

शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 34 लोगों पर कार्रवाई

चंदौली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वाले 34 लोगों पर कार्रवाई की है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। एसपी ने लोगों से अपील की है कि शराब...

शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 34 लोगों पर कार्रवाई
Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 31 Aug 2024 06:49 AM
हमें फॉलो करें

चंदौली, संवाददाता जिले में शराब पीकर सड़क, कार में या सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने और वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवर की देर रात 34 लोगों पर कार्रवाई की है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर थानाध्यक्ष अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं एसपी ने लोगों से अपील की है कि शराब पीना या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। इससे खुद और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में शराब पीकर न तो वाहन चलाएं और न ही सार्वजनितक स्थानों पर उपद्रव करें।

एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाकर कार्रवाई करें।

चन्दौली:- सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें