Chandauli Meeting on Board Exam Preparations Ensuring Transparency and Fairness यूपी बोर्ड की परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli Meeting on Board Exam Preparations Ensuring Transparency and Fairness

यूपी बोर्ड की परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश

Chandauli News - चंदौली में महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। इसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। डीआईओएस ने 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 31 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश

चंदौली, संवाददाता । मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में सोमवार को प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। इसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदिर्शता के साथ सकुशल सम्पन्न कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीआईओएस दलसिंगार यादव ने कहा कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण करने के साथ ही विभागीय वेबसाइट के पोर्टल पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का विवरण और विद्यालय का ईमेल आईडी अद्यतन कर लिया जाए। उन्होंने विद्यालयों को शैक्षणिक पंचांग के अनुसार पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने और कार्यरत शिक्षकद्व शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति और मानव सम्पदा पोर्टल पर सेवा विवरण शत प्रतिशत अपलोड किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दमशोत्तर छात्रवृत्ति व् शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत विद्यार्थियों की ओर से आनलाइन किए गए आवेदन पत्रों के सापेक्ष विद्यालय स्तर से छात्रवृत्ति डाटा का शत प्रतिशत न होने के संबंध में अप्रसन्नता व्यक्त किया। साथ ही प्रधानाचार्यों को शासन की मंशा एवं शासनादेशानुसार छात्रवृत्ति डाटा को आनलाइन सत्यापित व रिजेक्ट किये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं नामित जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्य किए जाने के लिए प्रधानाचार्यो को कार्य योजना से अवगत कराते हुए शपथ ग्रहण कराया। इस मौके पर डा. महेंद्र कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।