Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli DM Reviews Voter Survey Progress for Upcoming Panchayat Elections

सात पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश

Chandauli News - मतदाता सर्वे कार्यों के प्रगति की समीक्षा में अनुपस्थित रहने पर डीएम दिखे सख्त सात पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई का नि

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 13 Sep 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
सात पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीएलओ की ओर से घर-घर की जा रही मतदाता सर्वे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने अनुपस्थित सात पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं संबंधित मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराने की हिदायत दी। चेताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। आयोग के मंशा के अनुसार उत्तर दायित्वों को निभाते हुए समयबद्ध तरीसे से कार्य पूरा किया जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 सितंबर तक गणना एवं पांडुलिपि की तैयारी का कार्य पूर्ण कराकर प्रत्येक दशा में परिवर्धन, विलोपन और संसोधन से संबंधित पांडुलिपि हस्ताक्षर के बाद तहसीलों में जमा करायी जाए। ताकि डाटा इंट्री का कार्य समय से पूर्ण कराकर आलेख प्रकाशन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीडीओ और सहायक खंड विकास अधिकारी पंचस्थानी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अधिकारी मतदाता सूची एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्य को तत्परता के साथ कराएं। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर प्रगति करते हुए टीम भावना से कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि चुनाव में एक वोट भी अति महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए पुनरीक्षण कार्य बिल्कुल सावधानी पूर्वक किया जाए। कही किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो बेहिचक उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराएं। कहा कि नियुक्त सुपरवाइजर, बीएलओ की समय-समय पर बैठक की जाए। प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक पर बीएलओ के साथ बैठक की जाए। सभी लोग अधिक से अधिक बीएलओ ऐप का प्रयोग करें। आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को गंभीरता से लेते हुए अपने दायित्वों शत-प्रतिशत पालन करें। पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित नियामताबाद ब्लाक के तीन, सकलडीहा के दो और धानापुर एवं बरहनी के एक-एक पर्यवेक्षकों से स्पस्टीकरण मांगने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एडीएम राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों से विभाग से नियुक्त बीएलओ की ओर से अभी तक पुनरीक्षण कार्य के प्रगति और बीएलओ एप पर आनलाइन पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएलओ की ओर से अभी तक किए गए परिवर्धन, अपमार्जन और संशोधन एवं नियुक्त बीएलओ की हस्ताक्षरित सूची आदि के संबंध में चर्चा किया। इस मौके पर सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।