Champions Crowned at District Badminton Competition in Chanduali जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी कालेज चैंपियन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChampions Crowned at District Badminton Competition in Chanduali

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी कालेज चैंपियन

Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 9 Aug 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी कालेज चैंपियन

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने चैंपियन बने है। चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों को मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। चन्दौली स्थित महेंद्र इंटर कालेज में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्रो और छात्राओं ने जिला टॉप करते हुए परचम लहराया और चैम्पियन बने। अब इनका चयन मण्डल स्तर में खेलने के लिए हुआ है।

कालेज के सब जूनियर वर्ग में बीर, अश्वनी, अलतमन्श, जैना, नरगिश, जूनियर वर्ग में अनन्या, सोनाली, रुचि और सीनियर वर्ग में कृष्णा, हिमांशु, नेहा, पुनिता का चयन हुआ है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, विजय यादव, मोसाहिद हुसैन, अंकित त्रिपाठी, रितेश सिंह, रामनारायण आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।