ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीअध्यक्ष जयप्रकाश और महामंत्री बने झन्मेजय

अध्यक्ष जयप्रकाश और महामंत्री बने झन्मेजय

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सदर कचहरी स्थित बार सभागार में हुई। इसमें पांच सदस्यीय टीम में शामिल चुनाव अधिकारी पंचानन...

अध्यक्ष जयप्रकाश और महामंत्री बने झन्मेजय
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 20 Jan 2021 03:08 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। निज संवाददाता

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सदर कचहरी स्थित बार सभागार में हुई। इसमें पांच सदस्यीय टीम में शामिल चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह और शहाबुद्दीन एडवोकेट की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद पाठक और महामंत्री झन्मेजय सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।

इस क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव आनन्द सिंह, संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, पुस्तकालय मंत्री सूर्य प्रताप सिंह को बनाया गया। इसके अलावा पंचानन पांडेय, जय प्रकाश सिंह, शहाबुद्दीन, रमाकांत सिंह, सदानन्द सिंह, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, सुल्तान अहमद, ओम प्रकाश सिंह, शमसुद्दीन, श्यामसुंदर, राजबहादुर सिंह को सदस्य कार्यकारिणी के रूप में घोषणा की गई। चुनाव अधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही माल्यार्पण कर बार की गरिमा बनाए रखने एवं संविधान के अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि एसोसिएशन की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाएगा। साथ ही जनपद में न्यायालय भवन निर्माण की वर्षों से चल रही लड़ाई को अंतिम रूप दिलाया जाएगा। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री मुहम्मद अकरम बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को 25 जनवरी आयोजित समारोह में शपथ दिलाया जाएगा।

फोटो नंबर 07: सदर कचहरी स्थित बार सभागार में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें