Car Crash at Local Market Causes Panic and Damage अनियंत्रित कार की टक्कर से आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, हादसा टला, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsCar Crash at Local Market Causes Panic and Damage

अनियंत्रित कार की टक्कर से आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, हादसा टला

Chandauli News - धानापुर में एक नौसीखिए कार चालक की कार अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान से टकरा गई, जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। हादसे में कई बाइक्स और साइकिलें क्षतिग्रस्त हुईं। चालक को हिरासत में लिया गया है, जो कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 30 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार की टक्कर से आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, हादसा टला

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना चौराहे पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक नौसीखिए कार चालक की कार अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई। इस दौरान कार की टक्कर में आधा दर्जन बाइक सहित कई साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना के दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागते दिखे। आक्रोशित लोगों ने चालक सहित कार को घेर लिया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने कार चालक को बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के डेढ़वलिया शहीदगांव निवासी अरविंद पांडेय एक सप्ताह से अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कार चलाना सीख रहा था। कार को लेकर वह रविवार को अवही मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल से तेल भरवाकर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही धानापुर चौराहे पर पहुंचा कि कार अनियंत्रित होकर विजय दशमी, राममूरत और कपूर की सब्जी की दुकान पर टक्कर मारते हुए थाने के तरफ जाने वाले मार्ग पर बने गेट की दीवार से टकरा कर बंद हो गई। इस दौरान विजय दशमी, अमन और आसिफ की अलग-अलग बाइक सहित आधा दर्जन साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही दुकानदारों की सब्जी सहित अन्य सामान का भी नुकसान हुआ। मौके पर तैनात जवान ने कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक अरविंद पांडेय कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।