ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपांच जोन व13 सेक्टर में बांटकर करायी जाएगी बोर्ड परीक्षा

पांच जोन व13 सेक्टर में बांटकर करायी जाएगी बोर्ड परीक्षा

जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पांच जोन व 13 सेक्टर में बांटकर करायी जाएगी। ताकि नकलविहीन परीक्षा करायी जा सके। जिले के 80 फीसद परीक्षा केंद्रों...

पांच जोन व13 सेक्टर में बांटकर करायी जाएगी बोर्ड परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 14 Mar 2022 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। संवाददाता

जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पांच जोन व 13 सेक्टर में बांटकर करायी जाएगी। ताकि नकलविहीन परीक्षा करायी जा सके। जिले के 80 फीसद परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गई है। शेष सेंटरों पर भी कापियां जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। एक सप्ताह बाद प्रश्न पत्र भी मुहैया करायी जाएगी। फिलहाल केंद्र व्यवस्थापकों को उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है। इसको लेकर जिले का माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जनपद में नकलविहीन व पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए कुल 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर 59 हजार 557 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाई स्कूल में में 32568 परीक्षार्थी हैं। इसमें 17283 बालक व 15285 बालिका हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 26989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 14302 बालक और 12687 बालिका हैं। परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर आदि व्यवस्थाएं पूर्ण करायी जा रही है। ताकि बोर्ड की गाइडलाइन के तहत परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके। वहीं महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए भंडारण कक्ष से परीक्षा केंद्रों पर कापियां भेजी जा रही है। अब तक 80 फीसद से ज्यादा सेंटरों पर उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध भी करा दी गई है। कापियों को सुरक्षित रखवा दिया गया है। जल्द ही शेष परीक्षा केंद्रों पर भी कापियां पहुंच जाएगी। इसके अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जाएगी। परीक्षा में लापरवाही बरतने पर केंद्र व्यवस्थापकों के विरुद्ध कार्रवाई तय की जाएगी।

आनलाइन लगेगी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी

चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी आनलाइन लगायी जाएगी। इस नई पहल से मनमाने व मनचाहे ढंग से परीक्षा ड्यूटी लगवाने वाले शिक्षकों की मंशा पर पानी फिर जाएगा। वहीं परीक्षा की सुचिता भी बनी रहेगी। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड को शिक्षकों की सूची पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। ताकि आनलाइन ड्यूटी लगायी जा सके।

जिले में नकलविहीन व सुचिता पूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को कापियों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है। होली बाद प्रश्न पत्र भी जिले में उपलब्ध होगी। वहीं जल्द ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रों की भी नियुक्ति की जाएगी।.....डा. विजय प्रकाश सिंह, डीआईओएस।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े